होली का पर्व आपसी भाई.चारे के साथ मनाने की जनपद वासियो से अपील

बांदा,गत दिवस पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में कलेक्टेऊट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद बांदा की आपसी भाई.चारे की मिशाल बहुत ही पुरानी है जिसमें सभी मिलजुलकर एक दूसरे के त्यौहारों में शरीख होतें हैं। उन्होंने होली का पर्व भी इसी प्रकार आपसी भाई.चारे के साथ मनाने की जनपद वासियो से अपील की। जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि होली पर्व के दौरान नगर में सफईए लाईटए पेयजल आपूर्ति एवं शान्ति व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। त्यौहार के मौके पर शराब बेचने वालों पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया जाए। उन्होंने कहा कि जहां पर भी होलिका दहन की जाती है वहां पर सफई व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था आदि के पूर्ण प्रबन्ध किये जायें। होली के त्यौहार को अमन.चैन के साथ मनाये जाने के लिए प्रत्येक थाना इंचार्ज अपने.अपने क्षेत्रों में पुलिस गश्त की व्यवस्था करायी जाए। उन्होंने कहा कि रंगए गुलाल का प्रयाग सादगा क साथ किया जाए। किसा पर अनावश्यक कीचड़ आदि का प्रयोग न करें।अनावश्य पुलि पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ शंकर मीणा ने कहा कि होली का पव शान्ति पूर्वक सम्पन्न हा इस हतु पयाप्त सुरक्षा व्यवस्था क इत इंतजाम किये गए हैं। _ बैठक में अपर जिलाधिकारी वि०ध्रा० श्री संतोष बहादुर सिंहए अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री सजय कमारए अपर पलिस अधीक्षक भरत लाल कुमार पालए समस्त उप जिलाधिकारीए व्यापा व्यापार मण्डल के सदस्य तथा सभी धर्मों के धर्म गुरू तथा जिला स्तारीय अधिकारी उपस्थित रहे।