एमएलसी के चुनाव में व्यापारी दें सहयोगः अमित

चित्रकूट। राष्ट्रीय जनउद्योग व्यापार संगठन मऊ कमेटी ने मऊ मुख्य बाजार में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान को बैठक करवाई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने व्यापारियों से कहा कि विधान परिषद स्न । त क (एमएलसी) के होने वाले चुनाव में तन-मन से सभी सहयोग कर समर्थन गुरुवार को मऊ बाजार में हई बैठक में राष्ट्रीय जनउद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि ये प्रदेश हमारा है। यहां की समस्यायें हमारी हैं तो उनके निस्तारण की नैतिक जिम्मेदारी भी उनकी है। समस्याओं के समाधान को उनके किये संघर्षों से सभी परिचित हैं। अब ये आवाज सूबे की विधान परिषद में गूंजे, इसके लिए सभी का सहयोग व समर्थन चाहिए। व्यापारी नेता शान गप्ता ने कहा कि ये चनाव बद्धिजीवियों का हैकोई भी प्रलोभन देकर वोट नहीं पायेगा। सिर्फजनता के बीच रहने वाले को ही बुद्धिजीवी अपना एमएलसी चनकर विधानसभा तक आवाज मखरित करने का काम करेंगे। बैठक में उज्जवल गुप्ता, शारदा अग्रहरि, राजा केशरवानी ने विधान परिषद चुनाव की रुपरेखा पर चर्चा कीइस मौके पर धीरेन्द्र केशरवानी, राहुल जायसवाल, संतोष, रामबाब, राज, भइयालाल अग्रहरि, राजेन्द्र सिंह पटेल, प्रकाश केशरवानी, कैलाश, संदीप, शारदा सिंह पटेल, कैलाश सिंह पटेल, रावेन्द्र श्रीवास्तव, अंगद सिंह पटेल, राम कुमार पाल, अनिल चौधरी, कलदीप समेत तमाम व्यापारी व सम्मानित जनता मौजूद रही।